बोलानी, 28 अगस्त (स्व.प्र.) – सीमांत बोलानी क्षेत्र के बोलानी बस्ती और टाउनशिप स्थित शिशु विद्यामंदिर में बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ गणेश पूजा का आयोजन किया गया। भारतीय संस्कृति और परंपरा से नई पीढ़ी को अवगत कराने के उद्देश्य से विद्यालयों में इस तरह के धार्मिक आयोजन किए जाते हैं। इसी कड़ी में बुद्धि और सिद्धि के दाता भगवान श्री गणेश की पूजा परंपरागत रीति-नीति और भक्तिभाव से सम्पन्न की गई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य बनमाली महाकुड के प्रत्यक्ष मार्गदर्शन में यह पूजा प्रातः 9 बजे आरंभ हुई। पूर्वाह्न 10 बजे सामूहिक पुष्पांजलि अर्पित की गई। समूचे पूजा अनुष्ठान का संचालन स्थानीय क्षेत्र के पुजारी रामचंद्र त्रिपाठी ने किया।
विद्यालय की ओर से सामूहिक प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई थी। विशेषकर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बड़े उत्साह से प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के उपसभापति रतनलाल गोप, संपादक प्रशांत दास, सदस्या लक्ष्मीप्रिया नायक, वरिष्ठ आचार्य केशव चंद्र पात्र, गुरुमा स्नेहलता आरुक, नालिनीप्रभा गिरि, सुशांत कुमार महान्त, अश्विनी गिरि, सुजन कुमार बेहरा, मंगुलु प्रधान सहित अन्य गुरुजन, शिक्षिकाएँ एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।