Latest News

बोलानी खदान के एसटीपी प्लांट में हादसा,20 फीट नीचे खाई में गिरी कंक्रीट मिक्सर वाहन । चालक के स्वास्थ्य अवस्था को छिपाने की कोशिश

Feb 20, 2024
Odishakhabar:Mixer-machine-over-turned-in-STP-Plant

 ।

 बोलानी, 20/2  -  भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) के तहत राउरकेला स्टील प्लांट के बोलानी लौह अयस्क द्वारा निर्मित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) में मंगलवार की सुबह 20 फीट नीचे खाई में जा गिरी कंक्रीट मिक्सर वाहन । दुर्घटना में वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है । चालक के स्वास्थ्य अवस्था के सम्बंध में ठेका संस्था सटीक जानकारी प्रदान नहीं करने की आरोप है . मिली जानकारी के अनुसार, हादसा मंगलवार सुबह शांति नगर के पास बोलानी खान द्वारा कंस्ट्रक्शन कंपनी मेको द्वारा निर्माणाधीन एसटीपी पर हुआ है. आरोप है कि इस कार्य मे  असुरक्षित तरीके से मिट्टी खोदी गई है और समतल नहीं किया गया है।  यहां विभिन्न कार्यों में लगी निर्माण मशीनरी और भारी वाहनों के कारण सुरक्षा नियमों का पालन नहीं होने से दुर्घटनाएं हो रही हैं।  आज जब कंक्रीट मिक्सिंग मशीन को चालक बैक कर रहा था, कार्य क्षेत्र असुरक्षित होने के कारण कंक्रीट मिक्सर मसीन  करीब 20 फीट नीचे गड्ढे में गिर गई.  पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और अपनी ओर से जांच शुरू की.  पुलिस से चालक के बारे में पूछने पर पुलिस ने भी सही जानकारी न दे पाने की बात कही.   यह ज्ञात हो कि इस कार्य का कार्यादेश मेकको नामक निर्माण कंपनी को ठेका मिला है. मेकको ठेका संस्था ने  तो उक्त कार्य को राउरकेला की एक निर्माण कंपनी को उपठेका पर दिया गया था, और फिर, यह ज्ञात है कि एक अन्य निर्माण कंपनी बिना किसी अनुबंध के इस कार्य पर काम कर रही है।

Related Post