बोलानी, 20 दिसंबर ( स्वतंत्र प्रतिनिधि) –
फ्रेंड्स फॉर एवर फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित मार्केट प्रीमियर लीग (एमपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन–5 का भव्य उद्घाटन शनिवार को स्थानीय क्रिकेट मैदान में संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में बोलानी खान के मुख्य महाप्रबंधक श्री मल्ला श्रीनिवासु मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सम्मानित अतिथियों के रूप में प्रतिष्ठित व्यवसायी महाजन चौधुरी, मुख्तार अंसारी, विकास सरावगी, लंबोदर पलई, विनय चौधुरी, श्रमिक नेता अरविंद साहू, चेन्ना रेड्डी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। मुख्य अतिथि ने खेल ध्वज फहराकर टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ किया।
इस क्रिकेट प्रतियोगिता में स्थानीय क्षेत्र की 6 फ्रेंचाइजी टीमों ने भाग लिया है। कुल 106 खिलाड़ियों में से 79 खिलाड़ियों का चयन नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से विभिन्न टीमों में किया गया। यह टूर्नामेंट 10 दिनों तक लीग चरण में खेला जाएगा तथा 30 दिसंबर को फाइनल मुकाबले के साथ इसका समापन होगा ।
उद्घाटन मैच ‘जय मां काली एकादश’ और ‘जय मां तारिणी एकादश’ के बीच खेला गया। टॉस जीतकर जय मां तारिणी ने पहले जय मां काली को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। निर्धारित 12 ओवरों में जय मां काली एकादश ने 9 विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए जय मां तारिणी टीम ने मात्र 9.1 ओवर में 4 विकेट खोकर आसान जीत दर्ज की।
मैच में नीलामी प्रक्रिया के सबसे महंगे जय माँ तारिणी टीम के खिलाड़ी सनवर हुसैन ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए 3 ओवर में केवल 15 रन देकर 3 विकेट लिए, वहीं बल्लेबाजी में 10 गेंदों पर 18 रन (2 छक्के, 1 चौका) बनाकर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।
टूर्नामेंट के सफल संचालन में फ्रेंड्स फॉर एवर फाउंडेशन के सदस्यों के साथ वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी बुना महंती, मानस प्रधान, प्रभाकर सेठी, दीपु सेनापति, सुधीर नायक और करण हरिजन सहित अन्य खेलप्रेमियों ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।
यह प्रतियोगिता क्षेत्र में खेल भावना को बढ़ावा देने के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों के लिए प्रतिभा दिखाने का एक सशक्त मंच साबित हो रही है।