नई दिल्ली, 1 नवंबर । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शुक्रवार को हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और लक्षद्वीप की जनता को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी।
राष्ट्रपति ने एक्स पर पोस्ट किया, “हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और लक्षद्वीप के निवासियों को स्थापना दिवस पर मैं हार्दिक बधाई देती हूं। मेरी मंगलकामना है कि इन सभी राज्यों तथा संघ राज्य क्षेत्रों के लोग देश की विकास यात्रा में योगदान देते रहें और उनका जीवन शांति और समृद्धि से परिपूर्ण रहे। मैं उनके तथा सभी देशवासियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं।”