Latest News

बड़बिल महिला हत्या कांड: घरेलू विवाद बना जानलेवा, पति गिरफ्तार

Jul 15, 2025
Odishakhabar:

बोलानी, 15 जुलाई (शिबाशीष नंदा) – क्योंझर जिले के बड़बिल थाना अंतर्गत एक दर्दनाक हत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना PHD कॉलोनी, वार्ड नंबर-08 की है, जहां रहने वाली 41 वर्षीय महिला निर्मला शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

सूचना मिलते ही बड़बिल थाना के एसआई अमित कुमार महाराणा ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने किया चौंकाने वाला खुलासा

डॉ. सौभाग्य रश्मि रंजन सामल (एमओ, सीएचसी बारबिल) द्वारा की गई पोस्टमार्टम जांच में सामने आया कि मृतका की मौत मस्तिष्क में आंतरिक रक्तस्राव (Intracranial Haemorrhages) और शरीर पर गहरे जख्मों के कारण हुई है। ये सभी चोटें हत्या (Homicidal in nature) की श्रेणी में आती हैं और घटना को क्रूर हत्या करार दिया गया है।

घरेलू कलह बना मौत का कारण

पुलिस जांच में यह भी पता चला कि मृतका का अपने पति नील प्रसाद शर्मा के साथ लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। 13 और 14 जुलाई की रात आरोपी पति द्वारा उसकी बेरहमी से पिटाई की गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

आरोपी गिरफ्तार

बड़बिल थाना में मामला संख्या 198/2025, धारा 103(1) BNS (भारतीय न्याय संहिता) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।पुलिस ने इस जघन्य अपराध में पति नील प्रसाद शर्मा (उम्र 49) को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। 

आगे की जांच जारी है और पुलिस मामले के हर पहलु की बारीकी से छानबीन कर रही है।

Related Post