Latest News

सेवास्तंभ द्वारा अम्बेडकर जयंती की भव्य श्रद्धांजलि सभा ।

Apr 14, 2025
Odishakhabar:

 बोलानी, 15 अप्रैल (शिबाशीष नंदा) –  सीमांत खनन क्षेत्र बोलानी में सेवास्तंभ संगठन की ओर से भारत रत्न, संविधान निर्माता एवं महान समाज सुधारक डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती गरिमामयी वातावरण में अत्यंत श्रद्धा और उत्साहपूर्वक मनाई गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातःकाल दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से हुआ, जहाँ डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर बोलानी खान के मुख्य महाप्रबंधक  जयदेव चट्टोपाध्याय एवं इस्पात महिला समाज की अध्यक्षा श्रीमती काकोली चट्टोपाध्याय बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं।

समारोह में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, चिकित्सकगण, थाना प्रतिनिधि, पत्रकार, श्रमिक संगठनों के नेता, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि,  सेवास्तंभ के सदस्यगण, शिक्षक, छात्र-छात्राएँ एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित होकर बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित किए।

कार्यक्रम के प्रथम चरण में आयोजित स्मृति सभा में मुख्य अतिथि श्री चट्टोपाध्याय ने डॉ. अम्बेडकर के जीवन संघर्ष, शिक्षा के प्रति उनके दृष्टिकोण तथा सामाजिक न्याय के लिए किए गए कार्यों को रेखांकित किया। मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरणादायक भाषण में बाबा साहब के विचारों को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया।

संध्याकालीन सत्र में सेवास्तंभ के अध्यक्ष  निशाकर कारुआ की अध्यक्षता में एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें भुवनेश्वर OUAT के वरिष्ठ सह प्राध्यापक डा. विजय पात्र एवं कटक रेवेंशा कॉलेज की सह-प्राध्यापिका  स्वाति तिर्की ने संविधानिक अधिकारों और अम्बेडकरवाद पर विचार रखे।

सेवास्तंभ के महासचिव श्री अमरजीत सिंह ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इसके उपरांत विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए। स्थानीय छात्रों ने भावविभोर करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर समारोह को जीवंत कर दिया।

कार्यक्रम का मंच संचालन प्रशांत दास एवं दिलीप नायक ने किया, वहीं आयोजन की सफलता में संपादक नंद किशोर पूर्ति, कोषाध्यक्ष सुशांत नायक तथा सेवास्तंभ के सभी महिला एवं पुरुष सदस्यों ने सराहनीय भूमिका निभाई।

Related Post