बोलानी, 14 अप्रैल(शिबाशीष नंदा) – सीमांत खनन नगरी बोलानी में सेबास्तंभ संगठन की ओर से भारत के संविधान निर्माता, प्रख्यात नेता एवं भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर माल्यार्पण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बोलानी खदान के मुख्य महाप्रबंधक श्री जयदेव चट्टोपाध्याय एवं इस्पात महिला समाज की अध्यक्षा श्रीमती काकोली चट्टोपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने सेबास्तंभ कार्यालय के समीप डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम में बोलानी खदान के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, चिकित्सालय के डॉक्टर, स्थानीय थाना के कर्मचारी, विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि, सेबास्तंभ संगठन के सदस्य, शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं आम जनता ने बड़ी संख्या में भाग लेकर डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्य अतिथि श्री चट्टोपाध्याय ने अपने संबोधन में डॉ. अंबेडकर के जीवन एवं विचारों पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित जनसमूह से उनके आदर्शों को अपनाने और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व शिक्षक श्री कुंदन सिंह ने किया। आयोजन को सफल बनाने में सेबास्तंभ के अध्यक्ष निशाकर कारुआ, महासचिव अमरजीत सिंह, सचिव नंद किशोर पूर्ति, कोषाध्यक्ष सुशांत नायक के साथ ही बोलानी खदान संस्कृति विभाग के अधिकारी प्रशांत दास एवं दिलीप नायक सहित सेबास्तंभ के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा।