Latest News

स्मार्ट क्लास उद्घाटन और विज्ञान प्रदर्शनी ने बनाया बाल दिवस को यादगार

Nov 14, 2025
Odishakhabar:

बोलानी, 14/11 (स्वतंत्र प्रतिनिधि) – डीएवी बोलानी विद्यालय में बाल दिवस के अवसर पर आयोजित वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक महोत्सव इस वर्ष विशेष रूप से यादगार बन गया। इस विद्यालय का वित्तीय संचालन बोलानी खान (CML&O – Central Mining & Logistic Division) द्वारा किया जाता है, और खान प्रबंधन के निरंतर सहयोग से विद्यालय निरंतर विकास की दिशा में अग्रसर है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बोलानी खदान के महाप्रबंधक (HR) श्री विजय केविन घोष ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर उत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि डीएवी बोलानी जैसे विद्यालय, जिन्हें खदान प्रबंधन का पूर्ण सहयोग प्राप्त है, आज शिक्षा के आधुनिक मानकों को नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

मुख्य अतिथि श्री घोष ने विद्यालय में निर्मित नवीन “स्मार्ट क्लास” का औपचारिक उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि बोलानी खान द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किया जा रहा यह आर्थिक निवेश बच्चों के लिए सीखने के नए अवसर पैदा करेगा और डिजिटल शिक्षा को नई गति देगा।

बाल दिवस के इस विशेष आयोजन में विद्यालय परिसर में 50 से अधिक विज्ञान एवं तकनीकी मॉडल प्रदर्शित किए गए। ऊर्जा संरक्षण, पर्यावरण, खनन तकनीक, रोबोटिक्स, जन-उपयोगी नवाचार तथा आधुनिक वैज्ञानिक प्रयोगों पर आधारित स्टॉलों ने दर्शकों को आकर्षित किया। श्री घोष ने प्रत्येक स्टॉल का निरीक्षण कर बच्चों की जिज्ञासा, रचनात्मकता और नवाचार भावना की भरपूर सराहना की।

इसके साथ ही चित्रकला, संगीत, नृत्य एवं विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भी छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों के उत्साह और ऊर्जा ने पूरे कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथी श्री घोष ने प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया ।

कार्यक्रम के उपरांत ओडिशा खान समूह के कार्यकारी निदेशक श्री एम. पी. सिंह, खदान के मुख्य महाप्रबंधक श्री मल्ला श्रीनिवासु, महाप्रबंधक (रखरखाव) श्री आनंद कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने विद्यालय का निरीक्षण किया और विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों, विज्ञान प्रदर्शनी, स्मार्ट क्लास तथा विद्यालय प्रबंधन के कार्यों की प्रशंसा की।

Related Post