बोलानी, 19 नवंबर (स्वतंत्र प्रतिनिधि) – बोलानी लौह खदान के कर्मचारियों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण तथा मनोरंजन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी कंपनी की स्पोर्ट्स एवं कल्चरल कमिटी द्वारा अंतः विभागीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसी क्रम में स्थानीय जवाहरलाल नेहरू रिक्रिएशन सेंटर (JNRC) में एक महत्वपूर्ण तैयारी बैठक आयोजित की गई।
कमिटी के सचिव संजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रतियोगिता के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि प्रतियोगिता 16 दिसंबर से 19 दिसंबर तक फुटबॉल ग्राउंड में नॉकआउट प्रारूप में आयोजित होगी।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बोलानी लौह खदान के कुल 7 विभागीय टीमें –
माइन्स रेड, माइन्स ब्लू, लोडिंग प्लांट, ओर प्रोसेसिंग प्लांट, इलेक्ट्रिकल, जनरल और मैकेनिकल – प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
बैठक के अंत में सह-सचिव भीमसेन कुआँर और अजय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक का संचालन आउटडोर स्पोर्ट्स सेक्रेटरी शिबाशिष नंद और सह-सचिव पुत्रमान लामा ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर इंडोर सेक्रेटरी परमजीत सिंह, एथलेटिक्स सेक्रेटरी क्रिपाल सिंह, सह-सचिव रूपक कुमार दास, सुजीत मिश्र, प्रभाकर सेठी, प्रबोध राय, मानस प्रधान, विश्वजीत महांती, एम.डी. साहिद, मलय कुमार साहू, जापानी नायक, अफसर हुसैन, नंद पूर्ति, बाबू मुनी सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
खदान कर्मचारियों में उत्साह का माहौल है और सभी टीमें विजेता बनने के लिए रणनीति बनाने में जुट गई हैं।