Latest News

बोलानी उपडाकघर में आधार सेवा पुनः स्थापित, स्थानीय लोगों में खुशी की लहर

Nov 19, 2025
Odishakhabar:

बोलानी, 19 नवंबर (स्वतंत्र प्रतिनिधि) – सीमांत व खनन क्षेत्र बोलानी स्थित उपडाकघर में लगभग एक वर्ष से बंद पड़ी आधार सेवा को आखिरकार डाक विभाग द्वारा पुनः स्थापित कर दिया गया है। इस निर्णय से पूरे बोलानी व आसपास के ग्रामीण इलाकों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।

ज्ञात हो कि बोलानी खदान टाउनशिप स्थित उपडाकघर में पूर्व उपडाकपाल के स्थानांतरण के बाद आधार ऑपरेटर की कमी का हवाला देते हुए डाक विभाग ने सभी आधार-संबंधी सेवाओं को पूरी तरह बंद कर दिया था। इसके चलते बोलानी और बालागोड़ा पंचायत के करीब 30 हज़ार से अधिक लोगों को आधार पंजीकरण, संशोधन सहित विभिन्न सेवाओं के लिए जोड़ा, बड़बिल जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में जाना पड़ रहा था। इससे लोगों का समय, धन और ऊर्जा—तीनों की भारी बर्बादी हो रही थी।

इस समस्या को लेकर स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता संयुक्ता ससमाल, बोलानी विकास परिषद, सेवास्‍तम्भ तथा अन्य संगठनों ने कई बार डाक विभाग और प्रशासन से सेवाएं पुनः शुरू करने की माँग की थी, परंतु डाक विभाग व प्रशासनिक उदासीनता के कारण लंबे समय तक कोई कदम नहीं उठाया गया।

इसके बाद सेवास्‍तम्भ संगठन के अध्यक्ष निशाकार कारुआ ने सीधे डाक विभाग तथा केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया का ध्यान इस महत्वपूर्ण मुद्दे की ओर आकर्षित किया। उनके हस्तक्षेप के पश्चात डाक विभाग ने लिखित रूप में आश्वासन दिया था कि आधार सेवा शीघ्र बहाल की जाएगी।

अंततः विभाग ने अपने वादे को पूरा करते हुए बोलानी उपडाकघर में आधार सेवाओं को पुनः स्थापित कर दिया है। इसके चलते स्थानीय लोगों ने निशाकार कारुआ एवं सेवास्‍तम्भ संगठन के प्रयासों की खुलकर प्रशंसा की है और उन्हें धन्यवाद दिया है।

बोलानी क्षेत्र के लोगों का कहना है कि आधार सेवा की बहाली से आमजन को बड़ी राहत मिलेगी और अब दूर-दराज़ के क्षेत्रों में जाने की मजबूरी समाप्त हो गई है।

Related Post