बोलानी, 4 सितंबर (स्वतंत्र प्रतिनिधि) - राष्ट्रीय उद्यम सेल के बोलानी लौह खान में 1967 में एक हादसा में शाहिद हुए तत्कालीन अधिकारी सुबाष चंद्र को याद करते हुए बोलानी खान ने उन शहीद कर्मियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई जिन्होंने खदान की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी थी। यह कार्यक्रम बोलानी खान के मानव संसाधन विभाग के महाप्रबंधक विजय केविन घोष के प्रत्यक्ष तत्ववधान में खान कार्यालय स्थित स्मृति स्तम्भ पर आयोजित की गई ।
इस अवसर पर बोलानी खान के मेंटेनेंस विभाग के मुख्य महाप्रबंधक (CGM) आनंद कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही महाप्रबंधक(प्रोजेक्ट) राहुराज मंडल, महाप्रबंधक(ओ पी पी , मेकैनिकल) बुद्धदेव नायक,महाप्रबंधक(लोडिंग प्लांट) एमडी. सहजाद, महाप्रबंधक(मेक) सौमेन्द्र पटनायक, महाप्रबंधक(मेक) एस. रामचंद्रन, वित्त विभाग के मुख्य निर्मल चंद्र दास, एम एम विभाग के मुख्य राजेन्द्र नारायण साहू समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसके बाद शहीद कर्मियों के उद्देश्य में माल्यार्पण और श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और दिवंगत आत्माओं को नमन किया।
इस मौके पर विशेष रूप से उन दिवंगत कर्मियों को याद किया गया जिनमें प्रमुख नाम हैं – सुभाष चंद्रा (1967), जुम्मद्दीन अंसारी (1967), लदुरा मुंडा (1972), तिथाबासी प्रधान (1972), बृदुबन दास (1982), बी.के. बनर्जी (1984), हबील डुंग डुंग (1985), अरखिता साहू (1987), बीरु नायक (1988), जी.एन. गांगुली (1989), मथुरा महांता (1990), एरा विंसेंट (1995), बसुदेव प्रसाद (1996), बिद्युत बोस (1999), मोहन साहू (2000), क्षितिश चंद्र नायक (2001), जयराम रवानी (2002), नारायण चंद्र बेहेरा (2004), भक्तु महांता (2005), के.पी. राव (2009), मनमोहन नाइक (2013), सुरेश मुंडा (2013), मिनहाजुद्दीन अंसारी (2013) और धनंजय सिंह (2014)।
सभी उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों ने एक मिनट का मौन रखकर शहीद आत्माओं को श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को सदैव याद रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को बोलानी खान के कर्मचारी प्रशांत कुमार दास ने संचालन किया ।