बोलानी, (स्वतंत्र प्रतिनिधि) – बोलानी में ईद मिलाद-उन-नबी का पर्व बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय मुस्लिम समुदाय ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किए।
इस मौके पर एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो मार्केट स्थित रज़ा मस्जिद से आरंभ होकर कॉलोनी स्थित जामा मस्जिद तक पहुँची। इस्लामी झंडे हाथों में लिए हुए बच्चे, युवा और बुजुर्ग बड़ी संख्या में शामिल होकर पूरे जोश और श्रद्धा के साथ इस जश्न को मनाते दिखाई दिए।
मुस्लिम भाइयों ने आपस में मिठाइयाँ बांटकर खुशी साझा की और भाईचारे का संदेश दिया। दोनों मस्जिदों के पदाधिकारी—मुजाहिद कुरैशी, हैदर अली, खुर्शीद आलम और साह आलम कुरैशी—की देखरेख में शोभायात्रा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुई।
त्योहार के दौरान बोलानी पुलिस ने सतर्क रहकर कानून-व्यवस्था की स्थिति को सफलतापूर्वक संभाला।