Latest News

आगे आये युवा समाज सेवी , बुजुर्ग की जले हुए झोपड़ी को सवारा ।

Nov 09, 2025
Odishakhabar:

बोलानी, 09/11 (स्वतंत्र प्रतिनिधि) – बोलानी क्षेत्र के युवा समाजसेवी एवं व्यवसायी विनय चौधरी और उनके सहयोगियों ने एक बार फिर अपनी बदान्यता और मानवता का परिचय दिया है। 

रविवार को डी-एरिया स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के पास रहने वाले 70 वर्षीय वृद्ध शुकलाल मुंडा के झोपड़ी घर में अचानक आग लगने की घटना घटी। इस हादसे में उनकी पूरी झोपड़ी जलकर राख हो गई, जिससे वे बिलकुल बेघर और असहाय हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही विनय चौधरी उनके सहयोगियों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और मानवीयता का परिचय देते हुए अपने श्रमशक्ति व टीम के सहयोग से न केवल जले हुए घर की सफाई कराई बल्कि वृद्ध शुकलाल के लिए अस्थायी आवास का निर्माण भी कराया।

उन्होंने वृद्ध के लिए जरूरी राशन सामग्री और अन्य अस्थायी गृह निर्माण सामग्री उपलब्ध कराई तथा यह भी आश्वासन दिया कि एक रहने लायक टीना का  घर बनवाने तक वे हर संभव सहायता करेंगे।

गौरतलब है कि शुकलाल मुंडा अत्यंत गरीब और एकाकी व्यक्ति हैं। उनकी पत्नी का निधन कई वर्ष पहले हो चुका है और संतानें कहीं और बस गई हैं। वे क्षेत्र के कुछ घरों में गाय से दूध निकालने और गोशाला की सफाई का काम कर गुजर-बसर करते थे। उनका टिन और मिट्टी की दीवारों से बना छोटा झोपड़ी घर ही उनका एकमात्र सहारा था, जो अब राख में तब्दील हो गया।

लेकिन विनय चौधरी और उनके सहयोगियों की मदद से अब उस वृद्ध के चेहरे पर फिर से मुस्कान लौट आई है। स्थानीय लोगों ने भी इस नेक कार्य की सराहना करते हुए कहा कि विनय चौधरी और उनके सहयोगियों ने आज के समय में सच्ची मानवता और करुणा की मिसाल पेश की है।

इस कार्य में विनय चौधरी के साथ संभु कुमार और अन्य सहयोगियों ने  श्रमदान और योगदान देकर समाज में एक प्रेरक संदेश दिया —

कि “जरूरतमंद के पास सिर्फ सहानुभूति नहीं, बल्कि मदद लेकर पहुँचना ही सच्ची सेवा है।”

Related Post