बोलानी, 18 जून – खनन क्षेत्र में हुई हाई-प्रोफाइल चोरी कांड में बोलानी पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। सोमवार रात मुख्य आरोपी बताए जा रहे अमन राय के घर से पुलिस ने करीब 22 ग्राम वजनी दो सोने की हार बरामद की हैं।
सूत्रों के अनुसार, चोरी की घटना के 48 घंटे के भीतर बोलानी पुलिस ने अमन राय को उसके बोलानी स्थित आत्री हटिंग के मकान से गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने बड़बिल स्थित एक निजी अस्पताल के पास के ज्वेलर अनिल कुमार वर्मा को भी गिरफ्तार किया, जिसके पास से लगभग 7.5 ग्राम पिघला हुआ सोना और 75 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए गए।
इतना ही नहीं, इस लूटकांड में शामिल एक नाबालिग को भी हिरासत में लेकर सुधार गृह भेजा गया है, जो बोलानी थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा हटिंग का निवासी है।
थाना प्रभारी लव बोड़ा ने जानकारी दी कि अब तक कुल 104 ग्राम से अधिक सोना और चांदी के आभूषण जब्त किए जा चुके हैं। पुलिस को संदेह है कि इस चोरी में अन्य लोग भी शामिल हैं और यह एक संगठित चोर गिरोह का काम हो सकता है।
उन्होंने बताया, "हमारी जांच तेज़ी से चल रही है। चोरी के बाकी सामान की बरामदगी और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष दल का गठन किया गया है।"
पुलिस की इस कार्यवाही और सोने-चांदी के आभूषणों की बरामदगी से उम्मीद की जा रही है कि इस हाई-प्रोफाइल लूटकांड की पूरी परतें जल्द ही खुल जाएंगी।