बोलानी, 30 सितम्बर(स्वतंत्र प्रतिनिधि)-
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड अंतर्गत बोलानी खान के चार वरिष्ठ कर्मी मंगलवार को भावुक माहौल के बीच सेवा-निवृत्त हुए। दशकों तक प्लांट की सेवा करने वाले इन कर्मचारियों को सहकर्मियों और अधिकारियों ने माउंट क्लब में आयोजित सम्मान समारोह में विदाई दी।
सेवा-निवृत्त होने वालों में शामिल हैं –
श्री दिनेश चंद्र अधिकारी (HR विभाग, SO [Care Taker]) – 29 वर्ष 3 माह सेवा, चरचिता, पश्चिम बंगाल।
श्री बिसराम मुंडा (OPP विभाग, Tech. Associate ) – 30 वर्ष 11 माह सेवा, मुंडा साही, बालागोडा, ओडिशा।
श्री सेवाव्रतो पाल (MM विभाग, जूनियर इंजीनियर) – 32 वर्ष 9 माह सेवा, बाडबिल, ओडिशा।
श्री एलेक्सिस बिलुंग (मैकेनिकल विभाग, जूनियर इंजीनियर) – 37 वर्ष 7 माह सेवा, सिमडेगा, झारखंड।
इन सभी ने अपनी मेहनत, निष्ठा और ईमानदारी से बोलानी खान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में योगदान दिया।
कार्यक्रम का गरिमामय आयोजन
सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि खान के मुख्य महाप्रबंधक मल्ला श्रीनिवाशु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ HR विभाग के महाप्रबंधक विजय केविन घोष ने स्वागत भाषण से किया।
इस मौके पर महाप्रबंधक (प्लांट) सौमेन्द्र पट्टनायक, महाप्रबंधक (खान) उमेश कुमार भास्कर, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) राहुराज मंडल और महाप्रबंधक (विद्युत) सैफ़ुद्दीन लस्कर भी मंच पर मौजूद रहे।
समारोह का संचालन HR विभाग के सह महाप्रबंधक एमडी अहद रयी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन अधिकारी गोपीबल्लव कर ने प्रस्तुत किया।
सहकर्मी हुए भावुक
विदाई के दौरान सहकर्मियों ने चारों कर्मचारियों के योगदान को याद करते हुए भावुक शब्दों में उन्हें शुभकामनाएँ दीं। उपस्थित लोगों ने कहा कि इनकी मेहनत और लगन हमेशा नई पीढ़ी के कर्मचारियों के लिए प्रेरणा बनी रहेगी।