Latest News

बोलानी पुलिस द्वारा जब्त वाहनों और मोबाइलों की वापसी — न्याय और जनसरोकार की नई पहल

Oct 18, 2025
Odishakhabar:

बोलानी, 18 अक्टूबर (स्वतंत्र प्रतिनिधि) – वर्षों से विभिन्न थानों में जब्त होकर धूल खा रहे वाहन और मोबाइल अब अपने असली मालिकों के पास लौट रहे हैं। केन्दुझर जिला पुलिस की ओर से शुरू की गई इस अभिनव पहल का उद्देश्य है – वैधानिक मालिकों को उनके जब्त वाहन एवं मोबाइल न्यायपूर्ण और सरल प्रक्रिया के माध्यम से वापस दिलाना।

जिला पुलिस अधीक्षक कुशलकर नितिन दागडु के निर्देशानुसार बोलानी थाना परिसर में जब्त वाहन एवं मोबाइल वापसी उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पहले चरण में 31 वाहनों को वापसी के लिए चिन्हित किया गया, जिनमें से 21 वाहनों के कागजातों की जांच क्षेत्रीय परिवहन विभाग द्वारा की गई और उन्हें वापसी हेतु स्वीकृति प्रदान की गई।

इस उत्सव के पहले चरण में 8 दोपहिया वाहन मालिकों को उनके वाहन विधिवत दस्तावेज प्रस्तुत करने के बाद वापस सौंपे गए। अपने वाहन की चाबियाँ पाकर मालिकों के चेहरों पर प्रसन्नता और संतोष की झलक साफ दिखाई दी।

थाना प्रभारी लव बोड़ा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि 

 “यदि किसी व्यक्ति का वाहन या मोबाइल बोलानी थाना क्षेत्र में जब्त हुआ है, तो वह आवश्यक दस्तावेजों के साथ थाना आकर अपने वाहन या मोबाइल को वापस प्राप्त कर सकता है। पुलिस विभाग का यह प्रयास लोगों की सुविधा और पारदर्शिता के लिए है।”

इस अवसर पर एसआई किशोर कुमार नंद, प्रभुपाद दलबेहेरा, एएसआई प्रतिमा मिंज, एएसआई रामचंद्र सोए सहित थाने के सभी कर्मचारी थाना प्रभारी लव बोड़ा के नेतृत्व में सक्रिय रूप से शामिल रहे। कार्यक्रम को सुव्यवस्थित और जनहितकारी बनाने में सभी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम केन्दुझर पुलिस की जनमित्र छवि और जनता के प्रति संवेदनशीलता का प्रतीक है। यह अभियान न केवल पारदर्शिता बढ़ाएगा, बल्कि आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास और सहयोग की भावना को भी मजबूत करेगा।

Related Post