Latest News

बलानी थाना में हमारा पुलिस समिति बैठक आयोजित

Sep 25, 2025
Odishakhabar:

बलानी, 25/09 (स्वतंत्र प्रतिनिधि) – सीमांत व खनन क्षेत्र बलानी थाना में गुरुवार को हमारा पुलिस समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी लव बोड़ा ने की।

श्री बोड़ा ने बैठक में विस्तार से भारतीय न्याय संहिता व भारतीय नागरिक न्याय सुरक्षा संबंधी प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज की जाती है, जांच प्रक्रिया को कैसे तेज किया जा सकता है तथा यदि कोई नागरिक अपराधी को पकड़ता है तो उसका कर्तव्य क्या होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी मामले में पुलिस की भूमिका और जिम्मेदारी क्या होती है।

थाना प्रभारी ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने कर्तव्य और दायित्व का निर्वाह करते हुए पुलिस कार्यप्रणाली को त्वरित बनाने में सहयोग दें। साथ ही उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करने का आह्वान किया।

बैठक में उपस्थित जागरूक नागरिकों ने बलानी क्षेत्र में बढ़ते अवैध गांजा व ड्रग्स कारोबार और बाजारों में अवैध शराब बिक्री व सेवन पर चिंता जताई। इसके लिए ठोस कार्रवाई की मांग की गई। साथ ही थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाने, बाजार क्षेत्र में अनियमित वाहन पार्किंग पर रोक और विद्यालय समय में नाबालिग व युवाओं द्वारा किए जा रहे दोपहिया स्टंट व तेज रफ्तार वाहन संचालन को पूरी तरह रोकने का अनुरोध रखा गया।

इस अवसर पर बलानी थाना एस.आई. प्रभुपाद, ए.एस.आई. रामचंद्र सोए, ए.एस.आई. प्रतिमा मिंज, बलानी पंचायत सरपंच मुगा मुंडा, बालागोड़ा सरपंच प्रतिनिधि अमृत खुंटिया, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, महिला संगठन की सदस्याएं एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Related Post