बोलानी, 4 ऑक्टोबर(स्वतंत्र प्रतिनिधि) – सीमांत क्षेत्र बोलानी रेल साइडिंग में फैली अव्यवस्था एक बार फिर हादसे की वजह बनी। शुक्रवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक ट्रक चालक करीब दो घंटे तक वाहन के भीतर फंसा रहा। स्थानीय लोगों की मदद और अथक प्रयासों के बाद उसे बाहर निकाला गया और गंभीर हालत में बड़ेबिल समूह स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आर्या कंपनी के पेललेट (लौह गोली) ट्रकों के जरिए बोलानी पब्लिक रेल साइडिंग तक पहुँचाए जा रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक पीछे हटकर माल उतार रहा था कि अचानक पीछे से तेज रफ्तार से आई दूसरी हाईवा ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पीछे से टक्कर मारी हुई ट्रक के ड्राइवर केबिन बुरी तरह दब गया और चालक कैबिन के भीतर ही फँस गया।
स्थानीय लोगों और ट्रक चालकों का आरोप है कि आर्या कंपनी परिवहन व्यवस्था को नियंत्रित करने में नाकाम रही है, जिससे आए दिन इस तरह की घटनाएँ सामने आ रही हैं। शुक्रवार का हादसा भी इसी लापरवाही का परिणाम बताया जा रहा है।
हादसे के बाद मौके पर उत्तेजना का माहौल बन गया। ट्रक चालकों, आम जनता और कंपनी के कर्मचारियों के बीच बहस और नाराजगी देखने को मिली। लोगों ने मांग की कि रेल साइडिंग क्षेत्र में अधिक सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाए और परिवहन व्यवस्था को व्यवस्थित किया जाए।
स्थानीय जनता ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए गए और सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की गई, तो आर्या कंपनी के पूरे परिवहन कार्य को रोक दिया जाएगा।
यह हादसा न केवल प्रशासन और कंपनी प्रबंधन की लापरवाही को उजागर करता है, बल्कि ट्रक चालकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल भी खड़े करता है।