बोलानी, 20 सितम्बर (स्वतंत्र प्रतिनिधि) – बोलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत माटकामबेड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित आर्या आयरन एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में शुक्रवार को आज़ाद साहू नामक स्थानीय कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से उपजा विवाद आखिरकार 24 घंटे बाद शांत हुआ।
सूत्रों के अनुसार, मृतक के परिजनों और कंपनी प्रबंधन के बीच शनिवार को वार्ता हुई। इस वार्ता में कंपनी के मानव संसाधन विभाग प्रमुख प्रवेश पांडे उपस्थित थे। परिजनों ने मृतक की पत्नी को नौकरी, दो बेटियों की शिक्षा का पूरा खर्च, उचित मुआवज़ा और अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक सहयोग की मांग रखी।
कंपनी प्रबंधन ने लिखित रूप से यह आश्वासन दिया कि मृतक की पत्नी को आर्या सर्विसेज में नौकरी दी जाएगी, बड़ी बेटी की पढ़ाई पूरी होने पर उसे आर्या ग्रुप में नौकरी का अवसर मिलेगा, दोनों बेटियों की शिक्षा का पूरा खर्च कंपनी वहन करेगी। साथ ही अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक मदद और 5 लाख रुपये का मुआवज़ा प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा अन्य कंपनी के तहत भुगतान भी परिवार को किया जाएगा।
इन आश्वासनों के बाद परिजनों ने मृतक का शव लेने पर सहमति जताई। हालांकि, परिजन और स्थानीय लोगों का आरोप है कि कंपनी प्रबंधन ने घटना के समय परिवार को सूचना नहीं दी और न ही किसी अधिकारी ने औपचारिक शोक-संवेदना व्यक्त की।
इस मामले को लेकर पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। घटना बोलानी थाना क्षेत्र में होने के बावजूद बड़ाबिल पुलिस ने कानून-व्यवस्था के नाम पर हस्तक्षेप करते हुए परिजनों और स्थानीय लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया। इसी कारण शुक्रवार रात बड़ाबिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर औद्योगिक क्षेत्रों में श्रमिकों की सुरक्षा और कंपनी प्रबंधन की संवेदनशीलता पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है।