बोलानी, 25 नवंबर(स्वतंत्र प्रतिनिधि) – सेल (SAIL) के अंतर्गत संचालित सेंट्रल माइनिंग एंड लॉजिस्टिक ऑर्गनाइजेशन (CMLO) की बोलानी लौह खदान से प्रभावित क्षेत्रवासियों, सीएसआर ग्रामों, खदान कर्मियों तथा पूर्व कर्मियों के निकट परिजनों के अंतिम संस्कार को सम्मानजनक बनाने के उद्देश्य से ‘स्वर्ग रथ’ उपलब्ध कराने की मांग को लेकर मंगलवार को बोलानी विकास परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने बोलानी लौह खदान के मुख्य महाप्रबंधक मल्ला श्रीनिवासु को एक मांगपत्र सौंपा।
वर्तमान में खदान क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति की मृत्यु होने पर अंतिम यात्रा के लिए प्लांट विभाग के ट्रकों का उपयोग किया जाता है। ये ट्रक खदान कार्यों में प्रयुक्त होने के कारण इन पर ग्रीस, तेल तथा अपशिष्ट पदार्थ लगे रहते हैं, जिससे मृतक के अंतिम सफर के दौरान परिवार को असम्मानजनक स्थिति का सामना करना पड़ता है। परिषद ने इसे मानवीय संवेदना के विरुद्ध बताते हुए तत्काल समाधान की आवश्यकता जताई।
ऐसी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बोलानी विकास परिषद ने गाँव से श्मशान तक सम्मानजनक और श्रद्धापूर्ण अंतिम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए एक मृतदेह वाहन (स्वर्ग रथ) उपलब्ध कराने की मांग रखी है।
मांगपत्र स्वीकार करने के बाद मुख्य महाप्रबंधक ने इस विषय को “समाज के लिए अत्यंत आवश्यक एवं संवेदनशील” बताते हुए कहा कि खदान प्रबंधन इस पर शीघ्र आवश्यक कदम उठाएगा।
मांगपत्र सौंपने के दौरान बोलानी विकास परिषद के सचिव शिबाशिष नंद, सदस्य रूपक कुमार दास, अजय कुमार महांती और शिबाशिष पांडा आदि उपस्थित थे।