बोलानी, 26 अक्टूबर (स्वतंत्र प्रतिनिधि) – सीमांत एवं खनन क्षेत्र बोलानी थाना परिसर में शनिवार शाम 'हमारा पुलिस समिति’ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता बोलानी थाना प्रभारी लब बोडा ने की।
बैठक में श्री बोडा ने बढ़ते साइबर अपराधों पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि जागरूकता ही इससे बचाव का सबसे बड़ा उपाय है। उन्होंने लोगों को बताया कि किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या बैंक जानकारी साझा करने से पहले सतर्क रहें और किसी प्रकार की ठगी होने पर साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत शिकायत दर्ज कराएं। साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे अपने आसपास के लोगों को भी इस विषय पर जागरूक करें।
इसके अलावा थाना प्रभारी ने मुख्य सड़कों पर आवारा पशुओं की वजह से हो रही ट्रैफिक समस्याओं और दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों पर भी चर्चा की। उन्होंने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और यातायात व्यवस्था में सहयोग देने का आह्वान किया।
बैठक में उपस्थित सजग नागरिकों ने बोलानी क्षेत्र में बढ़ती अवैध गांजा, ड्रग्स और नशीली वस्तुओं की तस्करी को लेकर चिंता व्यक्त की। साथ ही अवैध शराब बिक्री और सेवन जैसी गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की। नागरिकों ने थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाने, बाजार क्षेत्र में अव्यवस्थित वाहन पार्किंग को नियंत्रित करने तथा विद्यालय समय में नाबालिग युवाओं द्वारा बाइक स्टंट और तेज रफ्तार ड्राइविंग पर कड़ी रोक लगाने की अपील की।
इस अवसर पर बोलानी थाना एस.आई. प्रभुपाद, ए.एस.आई. रामचंद्र सोए, ए.एस.आई. प्रतिमा मिंज, बोलानी पंचायत सरपंच मुगा मुंडा, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, महिला संगठन की सदस्याएँ और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
बैठक का समापन “जनता और पुलिस के आपसी सहयोग से ही सुरक्षित समाज का निर्माण संभव है” इस संदेश के साथ हुआ।