बोलानी, 15 जून – केंदुझर जिले के सीमावर्ती बोलानी थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं ने स्थानीय लोगों की नींद उड़ा दी है। गुरुवार की रात दो सेल अधिकारियों के घरों में लाखों की चोरी की घटना के ठीक दो दिन बाद एक और बड़ी चोरी सामने आई है। इस बार अज्ञात बदमाशों ने एक ठेकेदार के घर के सामने खड़े कैंपर वाहन को निशाना बनाया।
मिली जानकारी के अनुसार, ठेकेदार प्रकाश यादव के अधीन कैंपर वाहन (नं. OD09A 7823) को देर रात कुछ अज्ञात चोरों ने घर के बाहर से चुरा लिया। चोरी की पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें चार लोग इस अपराध को अंजाम देते हुए साफ देखे जा सकते हैं।
वाहन के मालिक सैफुल्ला खान ने बताया कि चोरी की घटना के सूचना पाते ही उन्होंने सुबह से ही बोलानी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन शाम तक भी पुलिस ने उनकी शिकायत स्वीकार नहीं की। उनका आरोप है कि पुलिस की इस लापरवाही से चोरों को सुरक्षित भागने का पूरा मौका मिल गया।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और आमजन असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। चोरी के पहले की घटना में भी दो अधिकारियों के बंद घरों से नकदी व सोने के गहने चोरी हो चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए सैफुल्ला खान ने कहा, “अगर समय पर एफआईआर दर्ज की जाती और छानबीन शुरू होती, तो शायद अपराधियों तक जल्दी पहुंचा जा सकता था। लेकिन अब उन्हें खुद को छिपाने और सुरक्षित स्थान पर भाग जाने का पूरा मौका मिल गया है।”