बोलानी, 27 अक्टूबर (स्वतंत्र प्रतिनिधि) —
राष्ट्रायात उद्योग सेल (SAIL) के अंतर्गत बोलानी खान द्वारा संचालित डीएवी बोलानी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा, अनुशासन और मेहनत का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया है। झारसुगुड़ा में आयोजित डीएवी क्लस्टर / जोनल खेल प्रतियोगिता 2025 में विद्यालय के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर न केवल विद्यालय का नाम रोशन किया, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बने।
एथलेटिक्स वर्ग में 14 वर्ष से कम आयु वर्ग में कक्षा 5 के गणेश पात्रा ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 800 मीटर और 1500 मीटर दौड़ दोनों में प्रथम स्थान प्राप्त कर दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए। वहीं कक्षा 8 की सुनीता मुनी ने 17 वर्ष से कम आयु वर्ग की 200 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता।
टीम प्रतियोगिताओं में भी डीएवी बोलानी स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय की फुटबॉल और कबड्डी टीमों ने क्लस्टर स्तर पर उपविजेता (रजत पदक) बनकर विद्यालय की खेल प्रतिभा को नई पहचान दिलाई।
इस सफलता पर बोलानी खान के मानव संसाधन विभाग के महाप्रबंधक श्री विजय केविन घोष ने विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रभाकर मोहंती, खेल शिक्षकों तथा विजेता छात्रों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि डीएवी बोलानी स्कूल शिक्षा के साथ-साथ खेल को भी समान महत्व देता है, जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास संभव हो पाता है।
प्रधानाचार्य श्री प्रभाकर मोहंती ने भी बोलानी खान प्रशासन के निरंतर प्रोत्साहन और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि खान प्रबंधन के सहयोग से विद्यालय भविष्य में भी विद्यार्थियों को शिक्षा और खेल — दोनों क्षेत्रों में नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का कार्य जारी रखेगा।