बोलानी, 9 जनवरी(स्वतंत्र प्रतिनिधि) — खनन एवं सीमावर्ती क्षेत्र बोलानी थाना अंतर्गत एक बार फिर चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। इस बार असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है, जिससे क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बोलानी के शांतिनगर स्थित प्रसिद्ध शिरिडी साईं रामेश्वर मंदिर में देर रात चोरों ने पीछे के गेट का ताला तोड़कर मंदिर परिसर में प्रवेश किया। इसके बाद उन्होंने मंदिर में रखे पूजा-पाठ से संबंधित कीमती सामान, साउंड सिस्टम, कांसा एवं पीतल के बर्तन सहित लगभग 35 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली।
इतना ही नहीं, चोरों ने मंदिर की दान पेटी को भी तोड़कर उसमें रखी नकदी राशि लेकर फरार हो गए। चोरी की इस वारदात से मंदिर समिति एवं स्थानीय श्रद्धालुओं में गहरी चिंता और नाराजगी देखी जा रही है।
मंदिर के संस्थापक बिपदतारण दास ने बताया कि इस घटना में मंदिर से लाखों रुपये मूल्य की सामग्री एवं नकदी की चोरी हुई है। उन्होंने इस संबंध में बोलानी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
सूचना मिलते ही बोलानी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस द्वारा मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों की छानबीन की जा रही है ।
फिलहाल पुलिस चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है। वहीं, स्थानीय लोगों ने धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की है। अब देखना यह है कि पुलिस कब तक इस चोरी की घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर पाती है।