Latest News

बोलानी डीएवी पब्लिक स्कूल में रक्तदान शिविर, 69 यूनिट रक्त संग्रह

Jan 10, 2026
Odishakhabar:

बोलानी, 10 जनवरी (स्वतंत्र प्रतिनिधि) – बोलानी खान द्वारा संचालित अंग्रेजी माध्यम डीएवी पब्लिक स्कूल, ओड़िया एवं हिंदी माध्यम डीएवी बोलानी स्कूल तथा रेड क्रॉस संगठन के संयुक्त सहयोग से शनिवार को डीएवी पब्लिक स्कूल परिसर में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

विद्यालय की प्राचार्या राजश्री महापात्रा और प्रभाकर मोहन्ती के प्रत्यक्ष मार्गदर्शन में आयोजित इस रक्तदान शिविर में कुल 69 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर का उद्घाटन बोलानी खान के मुख्य महाप्रबंधक (रखरखाव) आनंद कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर किया। इस अवसर पर सह-महाप्रबंधक (सिविल एवं सीएसआर) संजीव कुमार सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुए।

इस रक्तदान शिविर में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं, अभिभावकों के साथ-साथ बोलानी खान क्षेत्र के स्थानीय निवासी, खान कर्मचारी एवं ठेका कर्मचारी बड़ी संख्या में स्वेच्छा से भाग लेकर रक्तदान किया।

शिविर में केंद्रीय रेड क्रॉस रक्त भंडार, कटक की ओर से डॉ. शुभनारायण मलिक, लैब टेक्नीशियन रंजीत साहू के साथ-साथ अभिनाश दास, राम प्रसाद राय, विजय कुमार स्वाईं, प्रशांत बारिक, संजय पात्र, पीतांबर जेना सहित अन्य लोगों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

इसके अलावा विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं अन्य कर्मचारियों ने रक्तदान शिविर के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Post