बोलानी, 17/12 (स्वतंत्र प्रतिनिधि) – बोलानी खदान प्रबंधन द्वारा संचालित डीएवी बोलानी विद्यालय परिसर में एक निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चॉकलेट, आइसक्रीम एवं अन्य मीठे खाद्य पदार्थों के अधिक सेवन से बच्चों में दांतों की सड़न और दंत रोगों की समस्या बढ़ती जा रही है। दंत समस्याओं के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया था।
यह शिविर बोलानी खदान, डीएवी विद्यालय तथा बोलानी खदान अस्पताल के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया, जो विद्यालय के अध्यक्ष प्रभाकर महांति के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बोलानी खदान मानव संसाधन विभाग के महाप्रबंधक विजय केविन घोष मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि खदान के सिविल विभाग के सह-महाप्रबंधक संजीव कुमार सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुए।
बोलानी खदान अस्पताल के दंत चिकित्सा विभाग की डॉ. माया माझी एवं डॉ. आशीष शर्मा ने शिविर में भाग लेकर विद्यार्थियों के दांतों की जांच की। इस शिविर में विद्यालय के हिंदी एवं ओड़िया माध्यम के प्रथम से दसवीं कक्षा तक के 400 से अधिक छात्र-छात्राओं की दंत जांच की गई।
जांच के दौरान जिन विद्यार्थियों में दंत रोग पाए गए, उन्हें आवश्यक दवाइयां प्रदान की गईं। गंभीर दंत समस्याओं से पीड़ित विद्यार्थियों के उपचार हेतु बोलानी खदान अस्पताल में आगे की चिकित्सा व्यवस्था की गई है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।