बोलानी, 19 दिसंबर (स्वतंत्र प्रतिनिधि) — सेल के अधीन बोलानी अयस्क खान की क्रीड़ा एवं संस्कृति समिति के तत्वावधान में आयोजित अंतर-विभागीय नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को स्थानीय फुटबॉल मैदान में फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। फाइनल में माइंस रेड टीम ने माइंस ब्लू टीम को 3–0 गोल से पराजित कर आसान जीत दर्ज करते हुए वर्ष 2025 की चैंपियनशिप अपने नाम की।
इस प्रतियोगिता में कुल 7 विभागीय टीमों ने भाग लिया, जिनमें इलेक्ट्रिकल, ओर प्रोसेसिंग प्लांट (ओपीपी), माइंस रेड, मैकेनिकल, जनरल, लोडिंग प्लांट एवं माइंस ब्लू शामिल थीं।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। माइंस रेड टीम के गणेश महंत को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर, माइंस रेड के ऑगस्टिन लाकड़ा को सर्वश्रेष्ठ फॉरवर्ड, ओपीपी टीम के प्रबोध राय को सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर, ओपीपी के मानस प्रधान को सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डर, जबकि केशरी मुर्मू को ‘मैन ऑफ द मैच’ एवं ‘मैन ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में बोलानी खदान के मुख्य महाप्रबंधक मल्ला श्रीनिवासु मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने खनन कार्य के साथ-साथ कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने एवं इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर सम्मानित अतिथियों के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (मेंटेनेंस) आनंद कुमार, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) राहुराज मंडल, महाप्रबंधक (खान) उमेश भास्कर, उपमहाप्रबंधक (खान) चंदन अग्रवाल, सह महाप्रबंधक (वित्त) निर्मल चंद्र दास, उपप्रबंधक (एमएम) राजेंद्र नारायण साहू तथा उपप्रबंधक (वित्त) दु:शासन महंत उपस्थित थे। अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को नकद राशि एवं ट्रॉफी प्रदान की।
क्रीड़ा एवं संस्कृति समिति के सह-संपादक भीमसेन कुअंर ने पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन किया। समिति के अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान किया।