भुवनेश्वर, 09 मई – ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर मालकानगिरि जिले में रहने वाले बंगालियों के लिए स्कुलों में बांला शिक्षकों की नियुक्ति दी जाएगी । भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार करने आये असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वशर्मा ने मालकानगिरि जिले के कालिमेला प्रखंड के एमपीवी -82 गांव में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही । उन्होने मालकानगिरि विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी नरसिंह माडकामी व भाजपा सांसद प्रत्याशी बलभद्र माझी के समर्थन में वोट मांगा ।
उन्होंने कहा कि असम में 50 लाख बंगाली हैं । ओडिशा में भाजपा की सरकार आने के बाद बांलाभाषियों की गांवों को राजस्व मान्यता मिलेगा । मालकानगिरि में बांला लोगों के गांवों के नामों को लेकर निशाना साधते हुए श्री विश्व शर्मा ने कहा कि यहां इस तरह के नाम इसलिए हैं क्योंकि नवीन पटनायक की सरकार है । भाजपा की सरकार आने के बाद राजस्व गांवों की मान्यता मिलने के साथ साथ गांवों का नाम भी दिया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जो कहते हैं उसे पूरा करते हैं । लेकिन नवीन पटनायक केवल ओके बोलते हैं औरकुछ नहीं कहते ।
उन्होंने कहा कि एडिशा मं भाजपा की सरकार आने पर धान 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल से खरीजा जाएगा।
सभा में विधायक प्रत्याशी नरसिंह माडकामी, सांसद प्रत्याशी बलभद्र माझी, भाजपा जिला अध्यक्ष निमाइँ चरण पाल, कमलेश पाल व अन्य नेता उपस्थित थे ।