बोलानी, 29 सितम्बर(स्वतंत्र प्रतिनिधि) -
भारतीय इस्पात प्राधिकरण , सीएमएलओ अंतर्गत बोलानी अयस्क खदान में दिनांक 14 सितम्बर से 28 सितम्बर तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएँ एवं कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें निबंध, भाषण, हिंदी नारा प्रतियोगिता तथा प्रश्नोत्तरी शामिल थे।
पखवाड़ा का समापन दिवस 29 सितम्बर को माउंट क्लब में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) राहुराज मंडल उपस्थित हुए। सम्मानित अतिथि के रूप में महाप्रबंधक (विद्युत) सरीफउद्दीन लस्कर मंच पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों द्वारा कविता पाठ प्रस्तुत किया गया, जिसने उपस्थित श्रोताओं को प्रभावित किया। विभिन्न वर्गों में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।
यह संपूर्ण कार्यक्रम मानव संसाधन विभाग (HR) द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में एच.आर. विभाग के अधिकारी एमडी अहद रायी और गोपीबल्लभ कर तथा अन्य कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।
हिंदी पखवाड़ा ने कर्मचारियों में हिंदी भाषा के प्रति उत्साह एवं जागरूकता को और प्रबल किया।