बोलानी, 15 अगस्त (स्वतंत्र प्रतिनिधि) –
राष्ट्रायत्त उद्यम सेल के सेंट्रल माइनिंग एंड लॉजिस्टिक आर्गेनाईजेशन(सीएमएलओ) अंतर्गत बोलानी लौह खदान में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ स्थानीय फुटबॉल मैदान में मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बोलानी खदान के मुख्य महाप्रबंधक मल्ला श्रीनिवासु ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
इस अवसर पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की दो प्लाटून एवं क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक परेड में भाग लिया। संयुक्त परेड का संचालन CISF यूनिट के डिप्टी कमांडेंट दीपक राय के प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण में हुआ, जिसका निरीक्षण मुख्य अतिथि श्री मल्ला ने किया।
अपने संबोधन में मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिए इस्पात उत्पादन में वृद्धि अत्यंत आवश्यक है, और इस्पात उत्पादन में बढ़ोतरी हेतु लौह अयस्क का उत्पादन बढ़ाना अनिवार्य है। इसके लिए सभी कर्मचारियों व स्थानीय निवासियों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने स्थानीय बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु स्थानीय विद्यालयों में आधुनिक तकनीक आधारित शिक्षण व्यवस्था लागू करने तथा बंद पड़े आईटीआई को चालू शैक्षणिक वर्ष की समाप्ति से पहले पुनः क्रियाशील करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। अंत में परेड एवं नृत्य में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले समूहों को ट्रॉफी प्रदान की गई।
इस अवसर पर खदान के विभिन्न विभागाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी, ठेका कर्मी, श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि तथा सैकड़ों स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। इसके बाद अतिथि गण स्थानीय हस्पताल में रोगियों को फल वितरण किये ।