बोलानी, 17 अगस्त (स्वतंत्र प्रतिनिधि) –
केंदुझर जिले के सीमावर्ती खनन क्षेत्र बोलानी स्थित बस्ती सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में रविवार सुबह भक्ति और उल्लास के माहौल में जन्माष्टमी उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। नन्हे-मुन्ने छात्रा छात्राएं कृष्ण और राधा के रूप में सजधज कर विद्यालय पहुँचे और अपनी मनमोहक वेशभूषा से कार्यक्रम को आकर्षक बना दिया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बालकृष्णों की झूला झूलना और दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता रही। “गोविंद बोलो हरीगोपाल बोलो” जैसे भजनों की गूंज से पूरा परिसर गोकुलधाम का आभास दे रहा था। बच्चों की अदाएं देखकर अभिभावक और दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष रतन लाल गोप, कोषाध्यक्ष बैकुंठ नारायण महांत, शुभेच्छु रंगाधर नायक, पिनाकी त्रिपाठी और शैलेश महाकुड़ उपस्थित थे। उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद देकर आगे जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन शिशु वाटिका विभाग प्रमुख अनीता महंतो तथा वरिष्ठ आचार्य स्वरूप चंद्र बारिक ने किया। अन्य सेवाभावी कार्यकर्ताओं के सहयोग से यह आयोजन और भी प्रभावशाली बन गया।
अभिभावकों, स्थानीय लोगों और अतिथियों की उपस्थिति से जन्माष्टमी उत्सव और अधिक भव्य तथा चकाचौंधपूर्ण हो उठा।