Latest News

अंतर-विभागीय फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

Dec 16, 2025
Odishakhabar:

बोलानी, 16 दिसंबर(स्वतंत्र प्रतिनिधि) – राष्ट्रायत्त उपक्रम सेल (SAIL) के सेंट्रल माइनिंग एंड लॉजिस्टिक ऑर्गनाइजेशन (CMLO) के अंतर्गत ओडिशा माइंस समूह की बोलानी खान में खेल एवं संस्कृति समिति के तत्वावधान में आयोजित अंतर-विभागीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को स्थानीय फुटबॉल मैदान में उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया।

खान की खेल एवं संस्कृति समिति की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यह प्रतियोगिता चार दिनों तक आयोजित की जाएगी, जिसका फाइनल मुकाबला 19 दिसंबर को खेला जाएगा। प्रतियोगिता में बोलानी खान के विभिन्न विभागों की कुल 7 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें जनरल, मैकेनिकल, लोडिंग प्लांट, माइंस ब्लू, इलेक्ट्रिकल, ओर प्रोसेसिंग प्लांट और माइंस रेड शामिल हैं।

उद्घाटन समारोह में बोलानी खान के मुख्य महाप्रबंधक मल्ला श्रीनिवासु मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधिवत रूप से प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा की। इस अवसर पर महाप्रबंधक (मेंटेनेंस) आनंद कुमार, महाप्रबंधक (प्लांट) बुद्धदेव नायक, महाप्रबंधक (विद्युत) यू. लस्कर, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी टी. सोरेन, सह महाप्रबंधक निर्मल दास, उपप्रबंधक (एमएम) राजेंद्र नारायण साहू तथा उपप्रबंधक (वित्त) दुःशासन महांत विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।

इसके अलावा खान के विभिन्न विभागों के अधिकारी, विभिन्न श्रमिक संगठनों के नेता, समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उद्घाटन मुकाबला मैकेनिकल और प्लांट टीम के बीच खेला गया, जिसमें प्लांट टीम ने 2–0 गोल से शानदार जीत दर्ज की। वहीं दूसरे मैच में लोडिंग प्लांट ने इलेक्ट्रिकल विभाग को 1–0 गोल से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।

प्रतियोगिता के सफल संचालन में खान खेल विभाग के महा सचिव संजीव कुमार, बाह्य खेल समिति के सचिव शिबाशिष नंद, संयुक्त सचिव पुत्रमान लामा सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। मैचों का संचालन रेफरी के रूप में एम.डी. जुल्फिकार, रोहित दास, सनवर हुसैन, बुना महांति और प्रभाकर सेठी ने किया।

अंतर-विभागीय फुटबॉल प्रतियोगिता को लेकर कर्मचारियों एवं खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है, जिससे खान क्षेत्र में खेल भावना और आपसी सौहार्द को नई ऊर्जा मिली है।

Related Post