Latest News

बोलानी लौह खदान में मजदूर संघ की बैठक, 14 सूत्रीय मांग पत्र पर हुई चर्चा

Aug 27, 2025
Odishakhabar:

 

बोलानी, 27 August(स्वतंत्र प्रतिनिधि) – सेल बोलानी लौह खदान में बुधवार को आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में एआईटीयूसी से संबद्ध केउंझर माइनिंग मजदूर संघ (KMMU) ने अपने 14 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर प्रबंधन से चर्चा की। यह बैठक खदान के कॉन्फ्रेंस हॉल में नए नियुक्त मुख्य महाप्रबंधक मल्ला श्रीनिवासु की उपस्थिति में हुई।

बैठक में मजदूर संघ की ओर से स्थायी श्रमिकों की नियुक्ति, क्लस्टर प्रमोशन प्रक्रिया में अनियमितता, नव नियुक्त HEMM ऑपरेटरों का प्रमोशन, डीजल-पेट्रोल खर्च की प्रतिपूर्ति, विद्यालय बस की वापसी समय-सारणी, मैकेनिकल विभाग में नाइट शिफ्ट की व्यवस्था, क्वार्टरों में टाइल्स फिटिंग, स्नैक्स की गुणवत्ता व मात्रा सुधार, कॉन्ट्रैक्ट श्रमिकों के लिए पुलिस वेरिफिकेशन, तकनीकी प्रशिक्षण, बोनस भुगतान सहित कुल 14 मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।

मुख्य महाप्रबंधक मल्ला श्रीनिवासु ने सभी मांगों पर ध्यानपूर्वक चर्चा करते हुए मजदूर संघ को आश्वासन दिया कि प्रबंधन और मजदूर संघ के बीच आपसी संवाद एवं समझौते के माध्यम से सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

इस अवसर पर खदान के महाप्रबंधक उमेश कुमार भास्कर, उप महाप्रबंधक विभूति नारायण सिंह उपस्थित थे। वहीं मजदूर संघ की ओर से जनरल सेक्रेटरी अरविन्द शाही, सेक्रेटरी शैलेन्द्र सिंह सहित कई पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए।

 बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और जल्द ही मांगों पर ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया गया।

Related Post