बोलानी, 22 अगस्त (स्वतंत्र प्रतिनिधि) –
बोलानी थाना क्षेत्र के बोलानी खान टाउनशिप आवासीय क्षेत्र में गुरुवार अपराह्न एक तेज़ रफ्तार बोलेरो ने तीसरी कक्षा के दो मासूम बच्चों को कुचल कर फरार हो जाने की घटना के 36 घंटे बाद भी पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच सकी है, जिससे लोगों में गहरा आक्रोश बना हुआ है।
सूत्रों के अनुसार, गुरुवार अपराह्न करीब 4.20 बजे सरकारी मक्तब विद्यालय के छात्र आयुष लुगुन और राशिका पूर्ति स्कूल से घर लौट रहे थे। तभी बिरसा क्लब–मस्जिद मार्ग के पास तेज़ रफ्तार सफेद बोलेरो ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। घटना स्थल का भयावह दृश्य वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बोलेरो को नाबालिग चालक चला रहा था और वाहन में दो अन्य नाबालिग भी सवार थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों बच्चों को बोलानी अस्पताल पहुँचाया, जहां उन्हें उपचार कर गंभीर हालत में जिला मुख्य चिकित्सालय, केंदुझरगढ़ रेफर किया गया। बाद में आयुष को बेहतर इलाज के लिए धरणीधर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल भेजा गया। परिजनों के अनुसार, दोनों की हालत फिलहाल स्थिर है।
पुलिस ने संदेह के आधार पर झारखंड के किरीबुरु थाना क्षेत्र के ससांदा गाँव से एक बोलेरो जब्त की है, लेकिन चालक और वाहन मालिक अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि CCTV फुटेज और चश्मदीद गवाहों के बयान उपलब्ध होने के बावजूद पुलिस कार्रवाई में नाकाम रही है। उन्होंने आरोपी चालक को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।