बोलानी, 15 नवंबर (स्वतंत्र प्रतिनिधि) – बोलानी में काननबाला नंद – विवेकानंद नंद फाउंडेशन की ओर से शनिवार को 15वां काननबाला नंद स्मृति सभा एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय क्षेत्र के विशिष्ट शिक्षाविद एवं गणित शिक्षक जगमहन महांती को शिक्षा क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान हेतु “गुरुश्री सम्मान” से सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार मानव सेवा के क्षेत्र में झारखंड राज्य के आदिवासी बहुल किरीबुरू क्षेत्र में बच्चों की शिक्षा विकास, विभिन्न सामाजिक समूहों की स्थापना तथा आपातकालीन स्थितियों में रोगियों को रक्त प्रदान कर कई जीवन बचाने जैसे उल्लेखनीय कार्यों के लिए किरीबुरू के संतोष कुमार पांडा को “सेवा सम्मान” प्रदान किया गया।
इसके अलावा गो-सम्पदा संरक्षण, सुरक्षा एवं सेवा के क्षेत्र में योगदान हेतु योड़ा क्षेत्र के नंदी गो सेवा केंद्र को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बलानी खान चिकित्सालय के मुख्य सह-निदेशक डॉ. टी. सोरेन, डॉ. सुनील कुमार तथा फाउंडेशन के प्रमुख विवेकानंद नंद ने स्वर्गीय काननबाला नंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर समारोह की शुरुआत की।
इस आयोजन में स्थानीय क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे और उन्होंने स्वर्गीय काननबाला नंद को श्रद्धांजलि अर्पित की।