बोलानी, 15 सितम्बर (स्वतंत्र प्रतिनिधि) –
बड़बिल नगर क्षेत्र अंतर्गत होटल लक्की इंडिया निकटस्थ संध्या जैस्वाल के नाम से संचालित एक लाइसेंसी शराब दुकान पर सोमवार को आबकारी विभाग की टीम ने दबिश दी। इस कार्रवाई का कारण ग्राहकों से निर्धारित मूल्य से अधिक वसूली करने और मिलावटी शराब बेचने की शिकायतें थीं।
स्थानीय उपभोक्ताओं ने लगातार आरोप लगाया था कि दुकान संचालक विभिन्न ब्रांडों की बोतलों पर छपे धार्य मूल्य (MRP) से जबरन अधिक पैसे वसूलते हैं, यहाँ तक कि ग्राहकों को धमका-धमका कर ऊँची कीमत वसूल की जाती थी। इसके अलावा, बोतलों में अपमिश्रण कर शराब बेचने की शिकायतें भी पहले से दर्ज थीं।
आबकारी अधिकारी जगा राव ने बताया कि छापेमारी के दौरान शिकायतें सही पाई गईं। जाँच में स्पष्ट हुआ कि दुकान में निर्धारित मूल्य से अधिक वसूली की जा रही थी और कुछ बोतलों में पानी मिलाने के सबूत भी मिले हैं। अधिकारी ने कहा कि संबंधित दुकान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए आर्थिक दंड व मामला दर्ज किया जाएगा।
हालाँकि, आबकारी विभाग द्वारा पानी मिलाकर शराब बेचने की बात कहे जाने के बाद भी स्थानीय ग्राहक इस पर पूरी तरह भरोसा नहीं कर पा रहे हैं। उनका कहना है कि यदि वास्तव में मिलावट की पुष्टि हुई है तो संबंधित दुकान को तुरंत सील कर, जब्त शराब की वैज्ञानिक पद्धति से गुणवत्ता जाँच कराई जानी चाहिए। तभी सच्चाई स्पष्ट हो पाएगी।
स्थानीय सामाजिक संगठनों ने भी इस मामले में गंभीरता दिखाने की माँग की है। उनका कहना है कि यदि शराब दुकानदार इस तरह खुलेआम उपभोक्ताओं से ठगी करेंगे और स्वास्थ्य से खिलवाड़ करेंगे तो प्रशासन की साख पर प्रश्नचिन्ह लगेगा। लोगों ने मांग की है कि आबकारी विभाग को केवल जुर्माना लगाने तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि दुकान का लाइसेंस रद्द कर जिम्मेदारों पर कड़ी सजा भी दी जानी चाहिए।
इस कार्रवाई से क्षेत्र के अन्य शराब दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया है। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि विभाग आगे कितनी सख्ती दिखाता है और क्या वास्तव में दोषी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होती है या मामला केवल जुर्माना लेकर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।