बोलानी, 13 अगस्त (स्वतंत्र प्रतिनिधि) – बोलानी थाना अंतर्गत बोलानी खदान टाउनशिप स्थित फुटबॉल मैदान इन दिनों असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुका है। स्थानीय लोगों के अनुसार, शाम होते ही अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ युवक नशा सेवन में लिप्त हो जाते हैं, जबकि कुछ युवक-युवतियां अशोभनीय अवस्था में पाए जाते हैं। इस कारण शाम के समय यहां व्यायाम या टहलने आने वाले महिला, युवतियां, बुजुर्ग और पुरुष असुरक्षित एवं असहज महसूस करते हैं।
शिकायत है कि मैदान में प्रकाश व्यवस्था न होने से असामाजिक तत्व गांजा और ड्रग्स का सेवन करते हैं। नशे की हालत में मौजूद कुछ लोग व्यायाम करने आए लोगों के साथ अभद्र व्यवहार भी करते हैं, जिससे स्थानीय लोग खासे परेशान हैं।
स्थानीय नागरिक लंबे समय से खदान प्रबंधन से मैदान में उचित रोशनी की व्यवस्था कराने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। वहीं, पुलिस गश्त की मांग भी बार-बार उठाई गई, लेकिन पुलिस इस महत्वपूर्ण सुरक्षा दायित्व को गंभीरता से लेने के बजाय नज़रअंदाज़ कर रही है।
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर स्थानीय निवासियों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि तुरंत प्रकाश व्यवस्था बहाल की जाए और पुलिस गश्त बढ़ाई जाए, ताकि मैदान को फिर से सुरक्षित खेल और व्यायाम स्थल बनाया जा सके।