Latest News

बोलानी शिशु विद्यामंदिर में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन

Aug 12, 2025
Odishakhabar:

बोलानी, 12 अगस्त  – जोड़ा ब्लॉक के बालागोड़ा पंचायत अंतर्गत बोलानी लौह खदान टाउनशिप स्थित सरस्वती शिशु विद्यामंदिर में मंगलवार को नए स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर चंपुआ उपजिलापाल उमाकांत परिड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर स्मार्ट बोर्ड सहित तीन स्मार्ट क्लासों का उद्घाटन किया।

जानकारी के अनुसार, यह स्मार्ट बोर्ड स्थानीय क्षेत्र की एक निजी कंपनी द्वारा विद्यालय को प्रदान किया गया है। कार्यक्रम में बडबिल तहसीलदार राकेश कुमार पांडा सम्माननीत अतिथि के रूप में शामिल हुए। इसके अलावा उक्त निजी कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

उपजिलापाल उमाकांत परिड़ा ने बच्चों को आधुनिक शिक्षण व्यवस्था में स्मार्ट क्लास की उपयोगिता के बारे में मार्गदर्शन दिया और शिक्षा ग्रहण कर सुयोग्य नागरिक बनने के लिए स्वयं को माता-पिता एवं गुरुओं के प्रति समर्पित करने का संदेश दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के संपादक प्रशांत कुमार दास ने की, जबकि प्रधानाचार्य बनमाली महाकुड के प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण में आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन आचार्य स्वरूप चंद्र बारिक ने किया और आचार्य केशव चंद्र पात्र ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। सभी गुरुजन, सेवक-सेविकाओं के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Related Post