भुवनेश्वर, 19 अप्रैल – पूरे देश में मोदी लहर है । ओडिशा में भी मोदी लहर है । बीजू जनता दल के कुछ हेवीवैट नेता शीघ्र भाजपा में शामिल होंगे । भुवनेश्वर पहुंचने के बाद भाजपा चुनाव प्रभारी विजय पाल सिंह तोमर ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी ।
उन्होंने बताया कि राज्य विधानसभा के लिए बचे विधानसभी सीटों के लिए पार्टी अपने प्रत्याशियों के नाम एक – दो दिनों में घोषित कर देगी । उन्होंने दावा किया कि इस बार केन्द्र के साथ साथ राज्य मे भी भाजपा की सरकार होगी ।