Latest News

बोलानी-बड़बिल मुख्य सड़क पर जानलेवा गड्ढे, बढ़ रही है दुर्घटनाएं

Jul 28, 2025
Odishakhabar:

बोलानी, जिला केन्दुझर | रिपोर्ट: शिबाशीष नंदा

बोलानी-बड़बिल मुख्य सड़क पर स्थित डब्ल्यू हटिंग चौक के पास सड़क की स्थिति बदतर हो चुकी है। सड़क पर एकाधिक विशाल गड्ढे और चारों ओर कीचड़ से भरे रास्तों ने इस मार्ग को पूरी तरह असुरक्षित बना दिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह मार्ग अब एक 'दुर्घटनास्थल' में तब्दील हो रही है।

गड्ढों और कीचड़ में फिसल कर लोग हो रहे घायल

कीचड़ भरी सड़क और गहरे गड्ढों के चलते दुपहिया चालकों, पैदल चलने वालों और छोटे वाहनों को बार-बार फिसल कर गिरने की घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग घायल हो चुके हैं। स्थानीय निवासी बताते हैं कि गड्ढे अब "निश्चित मौत का आमंत्रण" बनते जा रहे हैं, लेकिन संबंधित विभागों की ओर से कोई कार्यवाही अब तक नहीं की गई है।

दोहरे रास्तों पर भारी दबाव, गड्ढों का कारण

डब्ल्यू हटिंग चौक से एक सड़क बोलानी खदान व टाउनशिप को जोड़ती है, जबकि दूसरी सड़क रेलवे साइडिंग की ओर जाती है। दोनों ही रास्ते  कच्चे सड़क हैं। रेलवे साइडिंग की ओर रोज़ाना सैकड़ों भारी वाहनों की आवाजाही होती है, जिससे गड्ढे और सड़क की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है।

जनता त्रस्त, नेता मुनाफा कमा रहे

स्थानीय लोगों में यह भी नाराजगी है कि क्षेत्र के कुछ छुटभैय्या नेता माल ढुलाई कर मोटी कमाई कर रहे हैं, परंतु जनता की बुनियादी समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।रेलवे विभाग और यहां कार्यरत निजी कंपनियाँ भी रास्तों की मरम्मत या सुधार के लिए कोई ज़िम्मेदारी नहीं ले रही हैं, जिससे आमजन में गहरा असंतोष और क्षोभ है।

जनदबाव और अपील

स्थानीय निवासियों की माँग है कि सड़क के गड्ढों को तत्काल भरकर कीचड़ हटाने की व्यवस्था की जाए ताकि भविष्य में कोई गंभीर हादसा न हो।

बोलानी विकास परिषद एवं अन्य समाजसेवी संगठनों ने इस मुद्दे को लेकर रेलवे विभाग और जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित की जाने की बात कही है।

Related Post