बोलानी खान प्रबन्धन ने जबरन क्वार्टर कब्जा को कराया खाली ।
बोलानी, 2 दिसंबर (स्वतंत्र प्रतिनिधि) – सेल के सेंट्रल माइनिंग एंड लॉजिस्टिक डिवीजन (CMLO) अंतर्गत बोलानी लौह खदान प्रशासन ने टाउनशिप में वर्षों से चल रहे जबरन क्वार्टर कब्जे पर कड़ा रुख अपनाते हुए एक एलआईसी एजेंट से कब्जा छुड़ाकर सरकारी क्वार्टर को वापस अपने नियंत्रण में ले लिया है।
सू...